कुएं में गिरा हाथी का बच्चा

कुएं में फंसा हाथी का बच्चा
कुएं में फंसा हाथी का बच्चा
Published on

जलपाईगुड़ी: सोमवार सुबह जलपाईगुड़ी शहर के पास करोला वैली चाय बागान में उस समय सनसनी फैल गई जब करोला वैली चाय बागान के अंदर एक खाली कुएं में एक हाथी का बच्चा गिर गया। सुबह से ही दो बड़े हाथियों ने कुएं में गिरे बच्चे को बचाने की नाकाम कोशिश की। मौके पर वन कर्मी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया | जानकारी मिली है बैकुंठपुर जंगल इलाके से तीन हाथियों के झुंड ने खाने की तलाश में चाय बागान के वर्कर क्वार्टर पर धावा बोल दिया। उस दौरान लौटते समय एक हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया, जिससे बाद दो हाथियों की चीख सुन कर लोग इकट्ठा होने लगे | खबर मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे ।एनवायरनमेंटल एक्टिविस्ट बिस्वजीत दत्ता चौधरी ने कहा, एक छोटा हाथी कुएं में फंस गया था | बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ADF ओ दीपेन तमांग ने कहा हाथी के बच्चे को बचा लिया गया |

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in