चोरी व खोए हुए 44 मोबाइल फोन मालिक को लौटाया

Police returning the mobile to the owner
Police returning the mobile to the owner
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस थाने ने मोबाइल फोन चोरी और खोने की कई घटनाओं की जांच के बाद कुल 44 मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें उनके असली मालिकों को लौटा दिया है। पुलिस पिछले काफी समय से थाने में दर्ज चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन की हर शिकायत की जांच कर रही है, बरामद फोन के आईएमईआई नंबरों का शिकायत में दिए गए आईएमईआई नंबरों से मिलान कर मोबाइल फोन के असली मालिकों का पता लगाई।

इसके बाद शुक्रवार को असली मालिकों को सिलीगुड़ी थाने में बुलाकर मोबाइल फोन उन्हें सौंप दिया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एसीपी रॉबिन थापा, सिलीगुड़ी थाने के आईसी प्रसेनजीत विश्वास व थाने के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे। हर किसी के मोबाइल फोन में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हो सकते हैं, यही वजह है कि पुलिस लोगों को इस दिन अपने मोबाइल फोन को सावधानी से रखने की सलाह देती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in