33.75 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Published on

अलीपुरदुआर : नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ अलीपुरदुआर जिला पुलिस एक्शन मोड पर है। एक बार फिर जिले के फालाकाटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। फालाकाटा फॉरेस्ट कॉलोनी इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी कूचबिहार जिले के कूचबिहार कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पास से कुल 33.75 किलोग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गांजा कूचबिहार के चांदमारी इलाके से फालाकाटा क्षेत्र में तस्करी के उद्देश्य से लाया जा रहा था। फालाकाटा थाना पुलिस को पहले से ही इस तस्करी की गतिविधियों की भनक मिल गई थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। सही समय पर जाल बिछाकर पुलिस ने चारों तस्करों को रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से बरामद गांजा और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

इस मामले में फालाकाटा थाने में एक विशेष मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सभी गिरफ्तार आरोपियों को अलीपुरदुआर जिला अदालत में पेश किया गया और आगे की पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में लेने की मांग की गई। पुलिस का मानना है कि यह तस्करी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकती है। इसलिए गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस मादक पदार्थ तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं, तथा गांजा की आपूर्ति और वितरण का पूरा नेटवर्क क्या है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in