जलपाईगुड़ी: गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन इलाके में 313 टीचरों की नौकरी रद्द करने के हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले पर एक डिवीजन बेंच ने 12 हफ़्ते के लिए रोक लगा दी है। बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के जस्टिस तपब्रत चक्रवर्ती और जस्टिस बिस्वरूप चौधरी की डिवीजन बेंच ने यह स्टे ऑर्डर जारी किया। इसके साथ ही डिवीजन बेंच के जजों ने मामले में शिकायत करने वालों, राज्य सरकार, GTA और 313 टीचरों के प्रतिनिधियों को अगला सर्किट शुरू होने के चार हफ़्ते के अंदर एफिडेविट जमा करने का आदेश दिया है। बुधवार के डिवीजन बेंच के ऑर्डर के बाद पहाड़ों के 313 टीचरों को थोड़ी राहत मिली है। पता चला है कि हाई कोर्ट में एक पिटीशन दायर की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि GTA इलाके में इन 313 टीचरों की भर्ती प्रक्रिया गैर-कानूनी थी। इस महीने की 17 तारीख को कलकत्ता हाई कोर्ट में जस्टिस बिस्वजीत बसु की सिंगल बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस बिस्वजीत बसु ने इन 313 टीचरों की सर्विस रद्द करने का ऑर्डर दिया था।
सिंगल बेंच ने पाया कि GTA ने 1997 के स्कूल सर्विस कमीशन एक्ट का उल्लंघन करके इन टीचरों को अपॉइंट किया था। इस गड़बड़ी के समय, GTA में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की सरकार थी। सिंगल बेंच ने पाया कि उस समय GTA के सेकंड-इन-कमांड रोशन गिरी ने टीचर अपॉइंटमेंट प्रोसेस में दखल दिया था। सिंगल बेंच केस के हित में पेश की गई जानकारी से पता चला कि नवंबर 2014 में GTA अधिकारियों ने एजुकेशन सेक्रेटरी से मुलाकात की थी। उस मीटिंग में, GTA के प्रतिनिधि के तौर पर रोशन गिरी ने इन सभी टीचरों को रेगुलर करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन राज्य सरकार ने उस समय इसे मंज़ूरी नहीं दी थी। लेकिन सिंगल बेंच ने पाया कि डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर ने GTA के निर्देश पर सरकारी मंज़ूरी का इंतज़ार किए बिना गैर-कानूनी तरीके से अपॉइंटमेंट किया था। आरोप है कि GTA ने उस समय कोई नोटिफिकेशन जारी किए बिना इन टीचरों को अपॉइंट किया था। यह सब देखने के बाद, बिस्वजीत बसु की सिंगल बेंच ने 313 टीचरों की सर्विस कैंसिल करने का आदेश दिया। सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती देते हुए टीचरों ने हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में केस किया। पिछले मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में जस्टिस तपब्रत चक्रवर्ती और जस्टिस बिस्वरूप चौधरी की डिवीजन बेंच में इस केस की सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जजों ने कहा कि कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगा। बुधवार डिवीजन बेंच ने ऐलान किया कि सिंगल बेंच के फैसले पर 12 हफ्ते का स्टे दिया गया है। GTA के वकील रेगेन लामा ने कहा, "हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने GTA 313 टीचर अपॉइंटमेंट केस में सिंगल बेंच के फैसले पर 12 हफ्ते का स्टे दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने केस की सभी पार्टियों को अगला सर्किट शुरू होने के चार हफ्ते के अंदर एफिडेविट जमा करने का आदेश दिया है।" उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट को लगता है कि अगर इस टीचर को नौकरी से निकाल दिया जाता है, तो इससे पढ़ाई के माहौल पर बड़ा असर पड़ सकता है।