

सिलीगुड़ी ः राजगंज प्रखंड अंतर्गत बेलाकोबा आउटपोस्ट की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर 3 कछुओं को तस्करी से बचाया व 2 आरोपित तस्करों को दबोचा। इन 3 कछुओं का कुल वजन 33 किलोग्राम हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शिकारपुर में कुछओं की तस्करी होने जा रही है। बस, पुलिस ने वहां दबिश दे दी। कुछओं को बरामद किया व दोनों आरोपित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान 33 वर्षीय नीलकंठ राय एवं दिलीप उरांव के रूप में हुई है। वे दोनों ही जलपाईगुड़ी के कोतवाली अंतर्गत सांगीपाड़ा के निवासी हैं। बताया जाता है कि बिहार से ये कछुए लाए गए थे जिन्हें बेलाकोबा में बेचने की योजना थी। बरामद कछुओं व आरोपितों को पुलिस ने वन विभाग के हवाले कर दिया है।