

-एटीएम मशीनों में विशेष रूप में बनी धातु की प्लेट लगाते थे जिसके चलते लोगों द्वारा एटीएम से निकाले गए रुपये उसमें फंस कर रह जाते थे और वहीं घात लगाए रहने वाले ये लोग बाद में एटीएम मशीन से उन रुपयों को निकाल ले जाते थे
सन्मार्ग संवाददाता, सिलीगुड़ी ः एटीएम धोखाधड़ी कांड में सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस ने कुख्यात जामताड़ा गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान झारखंड के धनबाद निवासी शिवानंद सिंह एवं सचिन यादव के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनाें एटीएम मशीनों में विशेष रूप में बनी धातु की प्लेट लगाते थे जिसके चलते लोगों द्वारा एटीएम से निकाले गए रुपये उसमें फंस कर रह जाते थे। आम लोग तकनीकी गड़बड़ी समझ कर बिना रुपये लिए एटीएम से वापस चले जाते थे। बस, वहां पहले से ही घात लगाए ये लाेग अंदर जाते व रुपये निकाल लेते थे और नौ-दो-ग्यारह हो जाते थे।
आरोप है कि ये लोग बीते रविवार को भी शहर में ऐसी ही घटना काे अंजाम देने वाले थे। हालांकि, पानीटंकी स्थित एक बैंक के एटीएम काउंटर पर इन लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखते हुए लोगों ने इन्हें पकड़ लिया। फिर, पुलिस को बुला कर इन्हें पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में दन लोगों ने पुलिस को बताया के वे झारखंड के धनबाद से आए हैं। यहां वे उपरोक्त रूप में ठगी की फिराक में थे। इन दोनों को पानीटंकी आउटपोस्ट की पुलिस की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए अदालत ने दोनों को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर दे दिया। पुलिस इनसे गहन पूछताछ में जुट गई है। वहीं, इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगा रही है।