

सिलीगुड़ी ः सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने 2 अफगानी युवतियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सल्लार रेहाना व सल्लार सोना के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बीते शनिवार की देर शहर के एक मॉल स्थित एक पब में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे दोनों पास के एक होटल में ठहरने गईं। वहां होटल प्रबंधन को उन पर शक हुआ। होटल वालों की ओर से माटीगाड़ा थाना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ में पता चला कि उनके पास वैध पासपोर्ट तो है लेकिन उनके टूरिस्ट वीजा की मियाद समाप्त हो चुकी है। तब, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन दोनों को रविवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। जहां पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए अदालत ने दोनों को पुलिस रिमांड पर दे दिया है। उनके यहां आने का मकसद क्या था? वे कब से यहां रह रही थीं? कहां रह रही थीं? उनके साथ और कोई है या नहीं? ऐसे तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस उनसे पूछताछ में जुट गई है।