

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : योगेश चंद्र चौधरी लॉ कॉलेज में एक बार फिर सरस्वती पूजा को लेकर तनाव का माहौल बन गया है। ऐसे में मौजूदा छात्रों पर प्रिंसिपल के कमरे में ताला लगाने का आरोप भी लगाया गया है। यह पहला मौका नहीं है जब सरस्वती पूजा को लेकर कॉलेज में विवाद हुआ हो। पिछले वर्ष भी हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए थे। कॉलेज परिसर में हथियारबंद पुलिस की मौजूदगी में पूजा करवाई गई थी।
मौजूदा छात्रों का दावा है कि इस बार भी हालात उसी दिशा में बढ़ रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि यदि एल्युमनाई पूजा में शामिल हुए तो उन्हें तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कॉलेज प्रिंसिपल सुनंदा गोयनका का कहना है कि कुछ छात्र पूजा के फंड को अपने पास रखना चाहते थे, जिसका उन्होंने विरोध किया। उन्होंने कहा, “हम जो भी कदम उठा रहे हैं, वह पूरी तरह कानून के दायरे में है।
मुझे उम्मीद है कि पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी और हालात अभी सामान्य हैं। मेरे लिए सभी छात्र एक बराबर हैं। दूसरी ओर, छात्रों का कहना है कि लंबे समय से स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव नहीं हुए हैं, जिससे कोई आधिकारिक स्टूडेंट काउंसिल मौजूद नहीं है।