

प्रगति, सन्मार्ग संवादाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने वर्ष 2025 में होने वाली कक्षा 10 की चयन परीक्षा को लेकर सभी मान्यता प्राप्त उच्च विद्यालयों को महत्वपूर्ण और सख्त निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद, यानी उसी दिन, विद्यालयों को कक्षा 10 की चयन परीक्षा के सभी विषयों के प्रश्नपत्रों की स्कैन की हुई प्रति और सॉफ्ट कॉपी बोर्ड को ईमेल करनी होगी। इसके लिए बोर्ड ने एक विशेष ईमेल आईडी testpaperwbbse@gmail.com भी जारी की है। निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि प्रश्नपत्र केवल कक्षा 10 के निर्धारित पाठ्यक्रम और सिलेबस के अनुरूप होने चाहिए। किसी भी प्रकार के विवादास्पद, अनुचित या ऐसा प्रश्न जो बोर्ड या राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा सकता हो, उसे प्रश्नपत्र में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, प्रश्नपत्र केवल विद्यालय के विषय शिक्षक ही तैयार कर सकते हैं। बाहरी एजेंसियों या अन्य स्कूलों के साथ मिलकर संयुक्त परीक्षा आयोजित करने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी।
निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रधानाध्यापक की होगी जिम्मेदारी : बोर्ड ने चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके प्रधानाध्यापक को इसके लिए पूरी जिम्मेदारी निभानी होगी। 2 फरवरी 2026 से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो रही है और सभी विद्यालयों को बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम का कड़ाई से पालन करना होगा। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रश्नपत्र भेजना इसका आश्वासन नहीं है कि सभी प्रश्न प्रकाशित किए जाएंगे। प्रश्नों के चयन में पुनरावृत्ति से बचाव और पुस्तिका के आकार की सीमा का ध्यान रखा जाएगा। प्रश्नपत्रों की गुणवत्ता और विषयवस्तु की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय की होगी। यह निर्देश 20 जून 2025 को मेमो संख्या D.Sca)/756 A/25/5 के तहत जारी किए गए हैं। बोर्ड ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे समय-सीमा का सख्ती से पालन करें ताकि परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे।