WB Madrasah Board Result 2024: आज पश्चिम बंगाल बोर्ड HM, आलिम और फाजिल का रिजल्ट होगा जारी, ऐसे करें चेक

WB Madrasah Board Result 2024: आज पश्चिम बंगाल बोर्ड HM, आलिम और फाजिल का रिजल्ट होगा जारी, ऐसे करें चेक
Published on

कोलकाता: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड रिजल्ट जारी होने जा रहा हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन (WBBME) आज, 3 मई, 2024 को मदरसा बोर्ड परिणाम 2024 घोषित करेगा। आज उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित किए जाएंगे। मदरसा बोर्ड रिजल्ट  जारी होने के बाद छात्र, WBBME की आधिकारिक वेबसाइट wbbme.org और results.wbbme.org पर अपना रिजल्ट (WB Madrasah Board Result 2024) चेक कर सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड रिजल्ट का चेक करने का लिंक आज दोपहर 2.00 बजे एक्टिव हो जाएगा। लिंक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अपना स्कोर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 'बंगाल में हिंदुओं के साथ ये क्या हो रहा', बर्दवान में मोदी के निशाने पर 'वोट-जिहाद'

ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले WBBME की आधिकारिक वेबसाइट wbbme.org या results.wbbme.org पर जाएं
होमपेज पर उपलब्ध 'WB Madrasah Board Result 2024 – हाई मदरसा, आलिम, फाजिल' लिंक पर क्लिक करें
नया पेज खुलेगा जहां स्टूडेंट्स को रोल नंबर दर्ज करना होगा
सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
अपना रिजल्ट चेक करें और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें
आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने 2 मई को पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया। WBBSE माध्यमिक 2024 का पास प्रतिशत 86.31% रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in