सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) की ओर से बुधवार को सीयू की अंतरिम कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। कक्षा पूरी किए बिना ही सेमेस्टर 4 की ट्यूटोरियल परीक्षा आयोजित की जा रही है, इसी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसमें काफी संख्या में छात्र शामिल थे। हालांकि इसमें शामिल सभी छात्रों को अंतरिम कुलपति के ऑफिस तक नहीं जाने दिया गया। इसके बाद टीएमसीपी के 7 प्रतिनिधि गए और ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर टीएमसीपी के स्टेट प्रेसिडेंट अभिरूप चक्रवर्ती ने कहा कि अगर इस मामले की ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो हम बड़े पैमाने पर आंदोलन को बाध्य होंगे।