टीएमसीपी ने सीयू की वीसी की शिक्षा पर उठाया सवाल

टीएमसीपी ने सीयू की वीसी की शिक्षा पर उठाया सवाल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने अब कलकत्ता विश्वविद्यालय की अंतरिम वीसी शांता दत्ता दे पर व्यक्तिगत बयान दिया है। टीएमसीपी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी अभिरूप चटर्जी ने अंतरिम वीसी की शैक्षिक पृष्ठभूमि पर सवाल खड़े किये हैं। अभिरूप ने शांता दत्ता को लेकर कहा कि कोई होम सांइस पढ़कर सीयू जैसे विश्वविद्यालय का वीसी कैसे बन सकता है। वह वीसी बनने योग्य नहीं हैं।

वे वीसी की कुर्सी पर बैठकर उस पद की गरिमा को धूमिल कर रही हैं। केवल राज्यपाल और भाजपा के इशारे पर कार्य कर रही हैं। उनका कार्यकाल कब का समाप्त हो चुका है। इसके बावजूद वह गैरकानूनी तरीके से पद पर हैं। तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के स्थापना दिवस पर कलकत्ता विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के कार्यक्रम को लेकर छात्र संगठन में वीसी के खिलाफ काफी आक्रोश है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय योजनाबद्ध तरीके से लिया गया है ताकि कोई रैली में शामिल न हो सके। इसे लेकर विश्वविद्यालय की वीसी शांता दत्ता दे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका स्पष्ट कहना है कि राजनीतिक संबद्धताएं शैक्षणिक निर्णयों को प्रभावित नहीं करतीं। परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। मैं किसी भी राजनीतिक दल के कार्यक्रम को विशेष महत्व नहीं देती - चाहे वह तृणमूल हो या कोई और।

इसके अलावा छात्र संगठन द्वारा लगातार वीसी कार्यालय के घेराव को लेकर कहा कि इस तरह की चीजों को लेकर एक छात्र कार्यकर्ता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जहां तक सवाल अभिरूप का है उसपर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in