कलकत्ता ब्वॉयज स्कूल में गत दिनांक 7,8,9 मई को 'लिंगुआ फिएस्टा' नाम से तीन दिवसीय भाषा उत्त्सव मनाया गया। अंग्रेजी, हिंदी एवं बांगला भाषा में कविता-पाठ, वाद-विवाद, भाषण,प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के चार सदन(थोबर्न,वार्न, हेंडर्सन एवं लेडलॉ) के सदस्यों ने 'लिंगुआ फिएस्टा' ट्रॉफी के लिए साहित्यिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर अंश ग्रहण किये। इन प्रतियोगिताओं के मूल्यांकन हेतु निर्णायक मंडली में राज्य के जानेमाने शिक्षक,लेखक,कवि, उद्घोषक,प्रोफेसर, सह साहित्यिक जगत के अन्य हस्तियों की मौजूदगी से यह उत्त्सव, महोत्त्सव में परिणित हो गया। मुख्य अथिति के तौर पर जोगेश चन्द्र चौधरी कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्षा प्रो. डॉ. एकता हेला उपस्थित थीं। उन्होंने त्रिभाषा सूत्र की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए विद्यार्थियों की प्रस्तुति को काफी सराहा।
अंग्रेजी काव्य पाठ एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए अनीता रॉय एवं एस. बिस्वास, बंगला काव्य पाठ एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए प्रसून दास,तापस चौधरी,हिंदी काव्य पाठ एवं संभाषण प्रतियोगिता के लिए कविता कोठारी, संदीप सिंह, लिली मिश्रा, जगतानंद पांडेय उपस्थित थे।
सन 2007 से 'लिंगुआ फिएस्टा' अर्थात भाषा उत्त्सव अपने संस्थापक,संरक्षक एवं कलकत्ता ब्वॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सचिव राजा मैगी के कुशल नेतृत्व में नित नए कीर्तिमान स्थापित करता हुआ त्रिभाषा सूत्र की महत्ता को स्वर्णाक्षरों में अंकित कर रहा है। पूरे राज्य भर में ये अपने आप में विद्यालयी स्तर पर एक अनूठा त्रिभाषीय कार्यक्रम है। इस उत्त्सव का मूल उद्द्येश्य शिक्षार्थियों में त्रिभाषा के प्रति प्रेम एवं महत्ता को प्रतिपादित करने के साथ-साथ भाषा के चार कौशल(श्रवण, वाचन ,पठन एवं लेखन )की बारीकियों से अवगत कराना भी है। आज का समय खिचड़ी भाषा एवं वाट्सअप्पिया भाषा का है। ऐसे समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता बढ़ जाती है। जहाँ शुद्ध,सुनने ,बोलने ,लिखने एवं पढ़ने पर जोर दिया जाता है। इस भाषा उत्त्सव 'लिंगुआ फिएस्टा' के मंच से एक ही सन्देश समाज को जाता है कि हमें त्रिभाषा सूत्र को भूलना नहीं चाहिए साथ ही हमें तीनों भाषाओं में दक्षता हासिल करनी होगी।
9 मई को कवि गुरु रबींद्र नाथ ठाकुर की जयंती भी मनाई मनाई गई। इस अवसर पर कलकत्ता ब्वॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सचिव राजा मैगी ने कवि गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कवि गुरु से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपने भीतर की शक्ति एवं प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारना चाहिए।
भाषा उत्त्सव 'लिंगुआ फिएस्टा-2025' की कामयाबी का श्रेय कलकत्ता बॉयज स्कूल के तीनों विभाग (अंग्रेज़ी,हिंदी, एवं बंगला )के शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय से जुड़े सभी सदस्यों को जाता है।
प्रतियोगिता के फल कुछ इस प्रकार हैं चतुर्थ स्थान पर हेंडरसन हाउस
द्वितीय स्थान पर थाबर्न एवं वॉर्न हाउस ,प्रथम स्थान लेडलॉ हाउस ।