ये हैं भविष्य में हिंदी के गौरव!

kolkata, result, education
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ हमारे गौरव का प्रतीक है। ऐसे में सीआईएससीई ने बुधवार काे आईसीएसई 10 व आईएससी 12 के विद्यार्थियों ने हिंदी में बेहतरीन प्रदर्शन कर भाषा का मान बढ़ाया है। बच्चे विभिन्न विषयों के साथ हिंदी में भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। इस मौके पर हिंदी का मान बढ़ाने वाले छात्रों से सन्मार्ग ने खास बातचीत की। हिंदी में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाला वत्सल नेवर जो डॉन बॉस्को पार्क सर्कस का छात्र है, ने कहा कि उसे हिंदी में शुरू से ही रुचि रही है। इतना अच्छा अंक लाने का श्रेय उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को दिया है। हालांकि भविष्य में वह इंजीनियरिंग करने के बारे में सोच रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान विद्या मंदिर के भी छात्रों ने काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस स्कूल से आईसीएसई यानी कक्षा 10 में राधिका उपाध्यायअदिति ठाकुरश्री उपाध्याय और पाेरिता सिंह ने हिंदी भाषा में 99 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं आईएससी यानी कक्षा 12 में सौम्या चौरसियाविद्या कुमारी झादिव्या राजपुरोहित और प्रियंका पाठक ने हिंदी भाषा में 99 अंक हासिल किये हैं। द हेरिटेज अकादमी से आरव बंसलअवंतिका बैदआर्या गुप्ताबायस दत्ता और मन्नत अग्रवाल ने हिंदी में 99 अंक प्राप्त किये हैं। साथ ही मेथोडिस्ट स्कूल डानकुनी के खुश गुप्ता ने हिंदी में अव्वल प्रदर्शन करते हुए 10वीं में 92 अंक हासिल किये हैं। उन्होंने बताया कि उसने काफी मेहनत से इतने अंक प्राप्त किये हैं, वह हिंदी भाषा के लिए स्कूल के अलावा कोई अलग से क्लास या कोचिंग नहीं करते थे। हालांकि भविष्य में वह कॉमर्स लेकर पढ़ना चाहते हैं। द बीएसएस स्कूल के 10वीं की छात्रा अनन्या मुकुल ने हिंदी में 98 अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। उनका कहना है कि वह अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपनी मां को देती हैं। उन्होंने दिन रात मेहनत करके मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है। रोज बड स्कूल हावड़ा की छात्रा सृष्टि गुप्ता ने आईएससी 12वीं में हिंदी भाषा में 97 अंक प्राप्त करके अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है। महेश्वरी गर्ल्स स्कूल की 12वीं की छात्रा कनिका पोद्दर व 10वीं से वंशिका पांडे और सुहाना सिंह ने 99 अंक प्राप्त किये हैं। महादेवी बिड़ला शिशु विहार की 10वीं की छात्रा आद्या मिश्रा और मृदुल गुप्ता ने हिंदी भाषा में 99 अंक हासिल किये हैं। उन लोगों ने कहा कि वे सिर्फ स्कूल में और सेल्फ स्टडी करके हिंदी में इतने अंक लायी हैं। हालांकि वे दोनों भविष्य में साइंस लेकर पढ़ना चाहती हैं। वहीं इसी सकूल की 12वीं की छात्रा नंदनी बजाजरोशनी शाव और नव्या शर्मा ने हिंदी भाषा में 98 अंक प्राप्त किये हैं। श्री-श्री अकादमी के कक्षा 10वीं के छात्र विसेश सेठिया ने हिंदी में 96 अंक लाकर सभी को गौरवान्वित किया है। कलकत्ता पब्लिक स्कूल बागुईआटी से अंशिका जायसवाल, देवऋषि रॉय और नेहा चौरसिया, जो कक्षा 10वीं के छात्र है, उन लोगों ने हिंदी भाषा में 97 अंक हासिल किये हैं। अंशिका जायसवाल ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है, ऐसे में हमें इस भाषा का मान बढ़ाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्कूल के अलावा घर पर ध्यान से और हिंदी भाषा की कोचिंग करती थी। इसके अलावा कक्षा 12वीं में निखिल शर्मातनिशा अग्रवाल, अभिजीत पांडेअमन खन्नाखुशहाली जोशी और आनंद गुप्ता ने हिंदी भाषा में 99 अंक प्राप्त किये हैं। साथ ही इस स्कूल की अलिशा रॉय ने हिंदी में 98 अंक लाए हैं। पी.बी. एकेडमी स्कूल के छात्रों ने हिंदी में अच्छे अंक प्राप्त करके हिंदी का मान बढ़ाया है। आईसीएसई के 10वीं के छात्र राहुल सिंह ने हिंदी में 99 अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम राेशन किया है। उनका कहना है कि हिंदी पढ़ना मुझे बचपन से ही अच्छा लगता है। इसके अलावा छात्रा आद्या शाही और शिफा फातिमा एस.एम ने भी 99 अंक हासिल किये हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in