सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधाननगर उत्तर थाना पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में 5 शिक्षकों को तलब किया है। पुलिस ने गुरुवार को विकास भवन पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी ने विधाननगर पुलिस से जवाब मांगा है कि इस बार शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन में नाबालिगों को क्यों शामिल किया गया। शनिवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और तख्तियां दिखाते हुए देखे गए। मामला बाल संरक्षण आयोग के ध्यान में आया। राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तूलिका दास ने आंदोलन में बच्चों को शामिल करने के संबंध में सीधे तौर पर शिक्षकों को नहीं, बल्कि पुलिस को नोटिस जारी किया है। हालांकि जब प्रदर्शनकारियों से संपर्क किया गया तो उनके प्रतिनिधि चिन्मय मंडल ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का उन लोगों से कोई संबंध नहीं था जो तख्तियां लेकर मार्च करके उनके आंदोलन में शामिल हुए थे।