स्कूल शिक्षा विभाग ने 2026 में लाइब्रेरी ग्रांट के लिए कुल 20 करोड़ 26 लाख रुपये किया आवंटित

kolkata, bengal, library, grant, students, education
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 2026 वर्ष के लिए सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के लिए 1 लाख रुपये प्रति विद्यालय को मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए कुल 20 करोड़ 26 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। यह लाइब्रेरी की किताबों के लिए है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से विभिन्न जिलों के लिए 5 सेटों की सिफारिश की है, जिनमें से प्रत्येक सेट का मूल्यांकन लगभग एक लाख रुपये है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई है। उस मुताबिक अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, मालदह, बीरभूम, हुगली, नदिया, हावड़ा, कोलकाता, बैरकपुर समेत अन्य जिलों में भजी गई है। इस संबंध में बंगाल शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी संघ के महासचिव स्वपन मंडल ने कहा कि स्कूलों की स्वायत्तता में इस तरह हस्तक्षेप करने के लिए सत्ता का इस्तेमाल करना कभी भी स्वीकार्य नहीं है। यह सत्ता का दुरुपयोग है। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in