प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने ईमेल के माध्यम से सीएम व शिक्षा मंत्री से मिलने की अपील की

kolkata, teachers, protest
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : योग्य शिक्षक अधिकार मंच के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलने की अपील की है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ईमेल भेजकर जल्द से जल्द मुलाकात का अनुरोध किया है। वे जानना चाहते हैं कि राज्य सरकार योग्य शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को लेकर आगे क्या कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वे कुछ अन्य बाताें को लेकर भी चर्चा करना चाहते हैं।

क्या लिखा गया है ईमेल में?

योग्य शिक्षक अधिकार मंच ने मुख्यमंत्री को लिखे ईमेल में कहा कि हम पिछले 14 दिनों से विकास भवन के सामने विरोध प्रदर्शन कर हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षकों की नौकरियां चली गईं, ऐसी स्थिति में हम सड़कों पर आ गए हैं। 15 अप्रैल को विकास भवन के सामने प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना का जिक्र भी किया गया है। इसके अलावा इस मामले में राज्य सरकार क्या सोच रही है? समीक्षा याचिका की प्रक्रिया क्या है? नयी अधिसूचना पर सरकार की क्या सोच है? यदि पुनर्विचार याचिका खारिज हो जाती है, तो सरकार बिना परीक्षा के योग्य अभ्यर्थियों की पुनः नियुक्ति की व्यवस्था कैसे करेगी? बेरोजगार शिक्षक इन मुद्दों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं। हालांकि जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से ईमेल का अभी तक जवाब नहीं दिया गया है, कि क्या वह शिक्षकों के साथ बैठक करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in