

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त 10वीं कक्षा के संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए कक्षा 9 के पंजीकरण प्रमाणपत्रों में सुधार प्रक्रिया आगामी 2 जून 2025 से फिर से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 20 जून तक जारी रहेगी। ऐसे में छात्राें से अनुरोध किया गया है कि पंजीकरण प्रमाणपत्र में उम्मीदवारों के नाम, फोटो और हस्ताक्षर व संबंधित डेटा को संबंधित दस्तावेज़ के साथ बहुत सावधानी से सत्यापित करें। पंजीकरण प्रमाणपत्र में कोई भी सुधार निर्धारित समय सीमा के अंदर करना होगा। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।