सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 'योग्य शिक्षक-शिक्षिका अधिकार मंच' ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को एक पत्र लिखकर इस बात पर चर्चा की मांग की कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर उन्हें स्थायी नौकरी के अवसर कैसे प्रदान कर सकती है। रविवार को पत्र के संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें पत्र जरूर मिला है, लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया है कि शिक्षक किस बात पर चर्चा करना चाहते हैं। ब्रात्य ने रविवार को पत्र के बारे में कहा कि मुझे पत्र मिला है, लेकिन पत्र में इस बात का कोई जिक्र नहीं है कि उन्हें बैठक के लिए क्यों कहा गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह और सरकार तीनों पक्षों के प्रति सहानुभूति रखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कई बार चर्चा में उपस्थित हुआ हूं। इसके अलावा सरकार सहयोग करना चाहती है। अगर शिक्षक बैठक करना चाहते हैं, तो पत्र लिखकर बताएं कि वे क्या चर्चा करना चाहते हैं। इसके बाद विभाग सोमवार को जरूर संपर्क करेगा।