kolkata, bikasbhawan, teachers, protest

शिक्षकों ने कहा, धरना का केवल बदल रहा है स्थान, आंदोलन रहेगा जारी

Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : शिक्षकों के राज्य शिक्षा मंत्री से मिलने की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। शिक्षकों ने ईमेल के माध्यम से शिक्षा मंत्री से मुलाकात का अनुरोध किया था, मगर इसके बावजूद बैठक नहीं हुई है। अब शिक्षकों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने शनिवार को कहा कि कोर्ट ने दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है, जिसके लिए हम तैयार नहीं हैं। वे ओएमआर शीट की मिरर इमेज प्रकाशित करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा विकास भवन के सामने शिक्षकों का धरना लगातार 18 दिनों से चल रहा है। हालांकि, शुक्रवार को हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि आंदोलन विकास भवन में नहीं, बल्कि सेंट्रल पार्क में स्विमिंग पूल के पास के क्षेत्र में स्थानांतरित करना होगा। अदालत ने कहा कि चरणबद्ध आधार पर अधिकतम 200 लोग धरना-प्रदर्शन में भाग ले सकेंगे। यदि संभव हुआ तो प्रशासन अस्थायी टेंट का निर्माण करेगा। इसके अलावा प्रशासन को जैव शौचालय और पेयजल की भी व्यवस्था करनी होगी। इसके बाद शिक्षकों ने कहा कि धरना का केवल स्थान बदल रहा है, मगर आंदोलन जारी रहेगा।

शिक्षकों से मिले सीपीएम नेता

सीपीएम नेता विकास रंजन भट्टाचार्य शिक्षकों से मिले। उन्होंने कहा कि चाहे वे कितना भी आंदोलन कर लें, उन्हें अपनी नौकरी वापस नहीं मिलेगी। स्वाभाविक रूप से वहां मौजूद शिक्षक यह सुनकर निराश हो गये। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने साफ कहा कि सरकार शिक्षकों को गुमराह कर रही है। समीक्षा याचिका दायर करने से कोई मदद नहीं मिलेगी। जानकारी के मुताबिक शनिवार को 10 शिक्षकाें का एक प्रतिनिधिमंडल विकास भट्टाचार्य से मिला।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in