शिक्षक पहुंचे भाजपा सांसद से मिलने, काफी देर तक की चर्चा

kolkata, teachers, protest, jobless
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अपनी नौकरी वापस पाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय से संपर्क किया। रविवार को शिक्षकों के कुछ प्रतिनिधि सांसद के घर गए। सांसद ने भी प्रतिनिधिमंडल के साथ काफी देर तक बातचीत की। खबर है कि शिक्षकों के साथ सांसद ने कई मुद्दाें पर काफी देर तक बातचीत की है। इस दौरान सांसद ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट के हाथ में है। सुप्रीम कोर्ट चाहे तो इसकी समीक्षा कर सकता है, या नहीं। उन्होंने कहा कि यह योग्य शिक्षकों का दोष नहीं है, वे परिस्थितियों के शिकार हैं। यदि यह बात सुप्रीम कोर्ट को बता दी जाए तो कोर्ट फैसले की समीक्षा पर भी विचार कर सकता है। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि योग्य लोगों की नौकरियां कैसे बचाई जाए, किसने भ्रष्टाचार का फायदा उठाया और किसने नहीं। सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा किस प्रकार लड़ा जाए, उस दिशा में निर्देश लेने के हमलोग सांसद के घर गए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in