

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य सरकार ने प्राथमिक और मदरसा स्तर के बाद इस बार हाई स्कूल, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने 546 शिक्षकों को अपनी पुरानी नौकरी पर वापस लौटने की अनुमति दी है। इसके बाद स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने काउंसिलिंग के लिए अधिसूचना जारी कर 25 अक्टूबर को काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी है। विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा।
काउंसिलिंग के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की संख्या और जिले इस प्रकार हैं : पूर्वी मिदनापुर, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा, कूचबिहार और कोलकाता से 119, पश्चिम मिदनापुर, अलीपुरद्वार, पुरुलिया, हावड़ा और दक्षिण दिनाजपुर से 78, पश्चिम बर्दवान, सिलीगुड़ी, उत्तर 24 परगना, मालदा और पूर्व बर्दवान से 114 तथा मुर्शिदाबाद, झाड़ग्राम, जलपाईगुड़ी, बीरभूम और उत्तर दिनाजपुर से 105 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। एसएससी के सूत्रों के अनुसार, योग्य और पुरानी नौकरी पर लौटने के इच्छुक बेरोजगार शिक्षकों को उनके अपने जिलों में नियुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। मदरसा बोर्ड को भी 197 शिक्षकों को पुनः शामिल करने की अनुमति मिली है, लेकिन बोर्ड द्वारा भेजे गए नामों में 67 में विसंगतियां मिली हैं, जिन्हें पुनः सत्यापित करने के लिए कहा गया है।
प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने लगभग दो हजार बेरोजगार शिक्षकों को नौकरी पर लौटने की मंजूरी दी है। इस बार 4,000 से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया था। सभी दस्तावेजों की जांच कर संबंधित विभागों को भेजा जा चुका है। इसके अलावा, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग और राज्य के गृह विभाग के कर्मचारी भी अपनी पुरानी नौकरी पर वापस लौट चुके हैं।