

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा और कॉलेज प्रवेश अधिसूचना समय पर जारी की जाएगी। बुधवार को साहित्य अकादमी में एक कार्यक्रम से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में ब्रात्य बसु ने यह जानकारी दी। कॉलेज प्रवेश के संबंध में ब्रात्य ने कहा कि कॉलेजों में प्रवेश की अधिसूचना बहुत जल्द जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद बता पाऊंगा कि ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल कब खोला जाएगा। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने आश्वासन दिया था कि पिछले साल पोर्टल 19 जून को शुरू हुआ था, इस बार उससे पहले ही शुरू हो जाएगा। ब्रात्य बसु ने कहा था कि बहुत जल्द पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। अखिल भारतीय संयुक्त परीक्षा के नतीजे आने के बाद अच्छे छात्रों के राज्य छोड़कर चले जाने की आशंकाओं को दूर करते हुए शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि पिछली बार भी अखिल भारतीय संयुक्त परीक्षा के नतीजे पहले आए थे। पिछली बार भी हमारी सभी सीटें भर गई थीं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि चिंता करने की कोई बात है। छात्रों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।