

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अभी तक अगर स्टूडेंट्स की 75% अटेंडेंस नहीं होती थी, तो उन्हें ग्रेजुएशन और मास्टर्स के एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाता था। हालांकि अब शिक्षकाें पर भी कुछ ऐसा ही नियम लागू हाेने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स के प्रमोशन के लिए क्लास में 70 से 80% या उससे ज़्यादा अटेंडेंस जरूरी कर दी गई है क्योंकि, गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स के लिए हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं, उनमें कहा गया है कि कैंपस में क्लास में 70 से 80% अटेंडेंस होने पर ही उन्हें प्रमोट किया जाएगा। अगर अटेंडेंस 70 परसेंट से कम है, तो प्रमोशन नहीं होगा।
प्रमोशन की क्राइटेरिया में और क्या है?
प्रमोशन के लिए सात और क्राइटेरिया तय की गयी हैं। इनमें कॉलेज की अलग-अलग एडमिनिस्ट्रेटिव जिम्मेदारियों को पूरा करना शामिल है। जैसे डिपार्टमेंट के हेड, चेयरपर्सन, डीन, डायरेक्टर, को-ऑर्डिनेटर, वार्डन की जिम्मेदारियों को ठीक से पूरा करना। कॉलेज और यूनिवर्सिटी एग्जाम और एग्जामिनेशन बुक्स के इवैल्यूएशन और सही इवैल्यूएशन से जुड़ी अलग-अलग जिम्मेदारियों को निभाना भी प्रमोशन की कंडीशन मानी जाएगी।