

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सेंट जेवियर्स कॉलेज (ऑटोनॉमस), कोलकाता जनवरी 2026 में कई महत्वपूर्ण आयोजनों की मेजबानी करने जा रहा है। इनमें पर्यावरण जागरूकता से प्रेरित पहला मिनी मैराथन, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव, संगीत कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं। इसे लेकर बुधवार को सेंट जेवियर्स, कोलकाता के प्रिंसिपल रेव. डॉ. डोमिनिक सैवियो, एसजे की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। उनके साथ कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल रेव. डॉ. जोसेफ कुलंंडाई, एसजे और रेव डॉ. पीटर एरोकिअम, एसजे भी मौजूद थे। प्रिंसिपल ने बताया कि रविवार, 11 जनवरी को कॉलेज में पहली बार मिनी मैराथन 'जेवाथॉन 2026' का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम की जर्सी और मंडल भी लॉन्च की गई। यह सिर्फ खेल आयोजन नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन, हरित भविष्य और सामूहिक प्रयासों की दिशा में एक कदम है। मैराथन में 3 किमी, 5 किमी और 10 किमी की श्रेणियां हैं, जो सभी आयु वर्ग और फिटनेस स्तर के लोगों के लिए खुली हैं। इसके लिए 1 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर किया है। आयोजन के हिस्से के रूप में पौधारोपण भी किया जाएगा। इस मैराथन का उद्घाटन कोलकाता पुलिस कमिश्नर आईपीएस मनोज कुमार वर्मा द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा 16 जनवरी को कॉलेज का 19वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। बताया गया है कि इस समारोह में 2450 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर और बी.एड. छात्र डिग्री प्राप्त करेंगे, जिनमें 20 पीएच.डी. धारक शामिल हैं। 9 से 11 जनवरी तक 10वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन डेटा मैनेजमेंट, एनालिटिक्स एंड इनोवेशन (आईसीडीएमएआई 2026) की मेजबानी की जाएगी। इस बार कॉलेज डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डिजिटल इनोवेशन पर विषंश तौर पर फोकस कर रहा है।
17 और 18 जनवरी को होगा जवोत्सव 2026
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 17 और 18 जनवरी को कॉलेज का वार्षिक उत्सव 'जेवोत्सव 2026' होने जा रहा है। इस वर्ष का थीम 'टाइमलेस ट्रांजिएंस' है। इसके साथ ही 18 जनवरी को राघबपुर कैंपस में पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से अलुम्नाई एसोसिएशन द्वारा राघबपुर ग्रामीण कैंपस में मेगा हेल्थ कैंप आयोजित करेगा। इसमें नेत्र जांच, ईएनटी, बाल रोग, सामान्य चिकित्सा, दंत चिकित्सा और आवश्यक दवाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी। वहीं 24 जनवरी को 'बियोंड बैरियर्स' का 24वां संस्करण कॉलेज ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम में इस वर्ष दिवंगत जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी जाएगी। हिंदी और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध गायक भाग लेंगे।