

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह 21 फरवरी, 2026 को होने वाला है। इस कार्यक्रम में शशि थरूर को D.litt की उपाधि प्रदान की जाएगी। उक्त बातें मंगलवार को सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी के वीसी रेव. डॉ. जॉन फेलिक्स राज ने एक प्रेस मीट के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शशि ने 1969 से 1971 तक सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल में पढ़ाई की। कोलकाता में समय-समय पर उनकी साहित्यिक प्रतिभा आज भी महसूस की जाती है। इस बार सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी उन्हें एक खास सम्मान दे रही है। पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में होगा। इस माैके पर 1,050 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। इनमें 24 PhD रिसर्चर हैं। वीसी ने बताया कि 2017 में जब यूनिवर्सिटी शुरू हुई थी, तब स्टूडेंट्स की संख्या 400 थी, मगर अब यह संख्या बढ़कर 4,300 हो गई है। फिलहाल यूनिवर्सिटी में 20 कोर्स की पढ़ाई होती है।
जल्द ही एक नर्सिंग स्कूल व मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना
वीसी ने बताया कि सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी जल्द ही एक नर्सिंग स्कूल शुरू करने जा रही है। पता चला है कि उसके बाद एक मेडिकल कॉलेज बनाने का भी प्लान है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 10 एकड़ ज़मीन पहले ही मांगी जा चुकी है। हालांकि, यूनिवर्सिटी ने बताया है कि अभी तक उसका जवाब नहीं आया है। यह प्रपोजल 7 साल पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूनिवर्सिटी को दिया था। उस समय हम तैयार नहीं थे। अब हमने देखा है कि हमारे राज्य से कई स्टूडेंट्स नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए तमिलनाडु और कर्नाटक जा रहे हैं। अगर यहां एक अच्छा नर्सिंग स्कूल शुरू होता है, तो स्टूडेंट्स राज्य से पढ़ाई कर सकेंगे। हालांकि, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कहा है कि वे जरूरी फंड और जमीन के लिए मुख्यमंत्री से रिक्वेस्ट करेंगे। अगर सब ठीक रहा, तो उन्हें उम्मीद है कि अगले दो साल में मेडिकल कॉलेज चालू हो जाएगा। यूनिवर्सिटी में इंफ्रास्ट्रक्चर और अकादमिक डेवलपमेंट की ओर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक यूनिवर्सिटी की डेवलपमेंट पर लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। 2026 वर्ष में कई कोर्स भी चालू किये जाएंगे और साथ ही कई यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू साइन किया जाएगा।