एसएससी ने शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी की, नियमों में किया गया बदलाव

इस वर्ष सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है लिखित परीक्षा शैक्षणिक योग्यता या एकेडमिक अंक काफी कम कर दिये गये
ssc, kolkata, supremecourt, teachers, jobless, protest, notification
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एसएससी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गयी समय सीमा का अनुपालन करते हुए राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए नयी अधिसूचना जारी की है। गौरतलब है कि नये शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में भर्ती नियमों में कई बदलाव किये गये हैं। जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा इस वर्ष सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है यानी शिक्षकों को परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र तीन महीने का समय मिलेगा। बताया जा रहा है कि नये नियमों से कुछ हद तक नौकरी खोेने वाले योग्य शिक्षकों को फायदा होगा। दरअसल, शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता या एकेडमिक अंक काफी कम कर दिये गये हैं। इसकी जगह पिछले शिक्षण अनुभव और क्लास लेने के कौशल के लिए अतिरिक्त अंक जोड़े गए हैं। नतीजतन, जो शिक्षक पहले पढ़ा चुके हैं, उन्हें अतिरिक्त लाभ मिल सकता है।

कितने की होगी लिखित परीक्षा?

सूत्रों के अनुसार एसएससी के पिछले नोटिफिकेशन में लिखित परीक्षा 55 अंकों की थी। इसमें शैक्षणिक योग्यता के 35 अंक थे और इंटरव्यू में नंबर 10 थे। नए नोटिफिकेशन में लिखित परीक्षा में नंबर बढ़ाकर 60 कर दिए गए हैं, शिक्षण अनुभव पर अधिकतम 10 अंक दिए जा रहे हैं। 'व्याख्यान प्रदर्शन' के लिए भी अधिकतम 10 अंक रखे जा रहे हैं यानी शिक्षण अनुभव और शिक्षण कौशल के लिए अतिरिक्त 20 अंक मिलेंगे।

नयी नियुक्तियों के मामले में साक्षात्कार के लिए होंगे इतने अंक

पहले की तरह नयी नियुक्तियों के मामले में साक्षात्कार के लिए 10 अंक रखे जाएंगे। नयी नियमावली में पारदर्शिता पर भी जोर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा की ओएमआर शीट पैनल की अवधि समाप्त होने के बाद दो साल तक सुरक्षित रखी जाएंगी। हालांकि ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी 10 साल तक सुरक्षित रखी जा सकेगी। ओएमआर शीट की कॉपी वेबसाइट पर भी प्रकाशित की जाएगी। अधिसूचना में कहा गया है कि नये पैनल और वेटिंग लिस्ट की अवधि एक साल है।

कब से ऑनलाइन आवेदन होगा प्रारंभ

एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 16 जून शाम 5 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 14 जुलाई शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद लिखित परीक्षा सितंबर महीने के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है, जिसका रिजल्ट अक्टूबर महीने के अंत तक प्रकाशित किया जा सकता है। इंटरव्यू नवंबर महीने के पहले सप्ताह से लेकर तीसरे सप्ताह के बीच हो सकता है। पैनल का प्रकाशन 24 नवंबर को किया जाएगा। काउंसलिंग की शुरुआत 29 नवंबर को होगी।

इसे लेकर क्या कहा बंगाल शिक्षक व शिक्षाकर्मी संघ के महासचिव ने

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी नए अधिसूचना को लेकर बंगाल शिक्षक व शिक्षाकर्मी संघ के महासचिव स्वपन मंडल नेे कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित भर्ती नियमों में पिछले भर्ती नियमों की तुलना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भ्रष्टाचार मुक्त भर्ती हो और शिक्षा व्यवस्था बची रहे। इस सरकार ने पहले ही सब कुछ खत्म कर दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in