डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में गलती, SSC ने 3 कैंडिडेट्स को फिर से इंटरव्यू का दिया मौका

कंप्यूटर साइंस विभाग से हैं तीनों अभ्यर्थी एक्सपीरियंस और रिज़र्वेशन अंकों को लेकर हुई चूक
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में गलती, SSC ने 3 कैंडिडेट्स को फिर से इंटरव्यू का दिया मौका
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एसएससी ने क्लास 11वीं-12वीं के शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान गलत जानकारी और अनुपस्थित रहने की वजह से करीब 1,300 कैंडिडेट्स के नाम बाहर किये थे। हालांकि एसएससी ने उनमें से 3 कैंडिडेट्स को फिर से बुलाया है। 11वीं-12वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4 दिसंबर को पूरा हो गया था। उस समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फेज में जो कैंडिडेट्स बाहर हो गए थे, उनमें से 3 कैंडिडेट्स के नाम जानकारी के वेरिफिकेशन में गलतियों की वजह से बाहर हो गए थे। इसलिए, उन तीनों को इंटरव्यू के लिए बैठने की इजाज़त दी गई है। ये 3 कैंडिडेट्स श्रुति मंडल, सत्यजीत साहा और जगजीवन सरकार हैं। ये तीनों कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के कैंडिडेट हैं। उन्होंने दावा किया था कि जानकारी के वेरिफिकेशन में गलती हुई थी। इसे देखते हुए एसएससी ने सभी पहलुओं की जांच की और तीनों लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार इन तीनों कैंडिडेट्स को 8 जनवरी के दिन बुलाया गया है।

क्या कहा एसएससी के चेयरमैन ने?

एसएससी के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि तीनों कैंडिडेट्स के मामले में जानकारी के वेरिफिकेशन में कुछ गलतियां थीं। एकलव्य स्कूल में काम करने के बावजूद, एक को एक्सपीरियंस के मार्क्स नहीं दिए गए। बाकी दो रिज़र्वेशन के तहत आते हैं। उनके कैंडिडेचर पर फिर से विचार किया गया है। ऐसे में टीचर्स के एक ग्रुप सवाल उठा रहे हैं कि इस बात का सबूत कहां है कि ऐसी गलती किसी और के साथ नहीं हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in