डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फेल हुए 1,300+ उम्मीदवार

35 विषयों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पूरा जाति प्रमाणपत्र और वर्क एक्सपीरियंस में मिली गड़बड़ी
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फेल हुए 1,300+ उम्मीदवार
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : SSC ने क्लास 11वीं-12वीं के 35 सब्जेक्ट्स का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है। जानकारी के अनुसार गलत जानकारी और गैरहाजिरी की वजह से 1,300 से ज्यादा कैंडिडेट्स को बाहर कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, कुछ कैंडिडेट्स के जाति सर्टिफिकेट में गड़बड़ियां पाई गईं, कुछ ने अपने वर्क एक्सपीरियंस में गलत जानकारी दी। क्लास 11वीं-12वीं के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फेज में, शनिवार तक 1,327 से ज़्यादा एप्लीकेंट्स ने फेक या गलत जानकारी दी है। पता चला है कि एसएससी ने इन सभी नौकरी ढूंढने वालों की पहचान कर ली है। एसएससी की ओर से बताया गया है कि बताया कि 1 दिसंबर को कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री से 301 नाम बाहर किए गए थे। इससे पहले, बंगला और इंग्लिश से भी 106 नाम बाहर किए गए थे। शुक्रवार, 12 दिसंबर को कमीशन ने बताया कि 35 सब्जेक्ट्स से कुल 1,327 नाम बाहर किए गए थे। इस बारे में एसएससी ने बताया है कि जिनके नाम बाहर किए गए, उनमें से कई गैरहाजिर थे। कई मामलों में पाया गया कि वे वर्क एक्सपीरियंस से संबधित जानकारी नहीं दे पाए। इस वजह से उनके एक्स्ट्रा 10 मार्क्स काट लिए गए। उनमें से किसी को भी दोबारा इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in