SSC 9वीं–10वीं शिक्षक भर्ती : 40 हजार उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल

SSC 9वीं–10वीं शिक्षक भर्ती : 40 हजार उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : SSC ने क्लास 9वीं-10वीं के शिक्षकाें की भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को लिस्ट जारी होने के बाद देखा गया कि करीब 40,000 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। जिन कैंडिडेट्स को 70 मार्क्स के साथ एक्सपीरियंस के 10 मार्क्स मिलेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। नई नौकरी ढूंढने वालों को डर है कि उनमें से कई को इंटरव्यू के लिए बुला लिया जाएगा क्योंकि क्लास 9वीं-10वीं में वैकेंसी की संख्या ज़्यादा है, इसलिए कट-ऑफ मार्क्स कम कर दिए गए हैं। हालांकि SSC सूत्रों के मुताबिक, क्लास 11वीं-12वीं या 9वीं-10वीं दोनों में इंटरव्यू के लिए बुलाए गए लोगों में से 50% नए नौकरी ढूंढने वाले हैं। इस बारे में SSC चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा, लिस्ट के मुताबिक, क्लास 11वीं-12वीं और 9वीं-10वीं के लिए लगभग 60 हज़ार कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इनमें से लगभग 50% नए परीक्षार्थी हैं। इसके अलावा शिकायत है कि कुछ सब्जेक्ट में वैकेंसी की संख्या में लगभग 200-400 की कमी आई है।

SSC ग्रुप C–D भर्ती : 16 लाख आवेदन, परीक्षा नोटिफिकेशन जनवरी के तीसरे हफ्ते में

 SSC ग्रुप C और D पोस्ट के लिए भर्ती परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुक्रवार को खत्म हो गया। जानकारी के अनुसार इस दौरान करीब 16 लाख एप्लीकेशन जमा किए गए हैं। हालांकि कई लोगों ने अभी तक एप्लीकेशन फीस जमा नहीं की है। जानकारी मिली है कि एप्लीकेशन फीस आज, 15 दिसंबर तक जमा की जा सकती है। ऐसे में एप्लीकेंट्स की सही संख्या उसके बाद पता चलेगी। हालांकि एप्लीकेशन प्रोसेस दिसंबर में खत्म हो रही है, लेकिन परीक्षा का नोटिफिकेशन जनवरी के तीसरे हफ्ते में पब्लिश किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि इतने सेंटर तय करने और परीक्षा कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में कुछ समय लगेगा। इसलिए तारीख जनवरी के बीच में अनाउंस की जाएगी। SSC ने एजुकेशन वर्कर्स की भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 3 नवंबर को शुरू किया था, जो 12 दिसंबर तक चला। SSC सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप-C कैटेगरी में 2,989 और ग्रुप-D कैटेगरी में 5,488 वैकेंसी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in