SSC : 106 उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फेल, 200 रहे अनुपस्थित

बांग्ला में 33 और इंग्लिश में 73 उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फेल ज्यादातर मामलों में टीचिंग एक्सपीरियंस के सर्टिफिकेट में गड़बड़ी
SSC : 106 उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फेल, 200 रहे अनुपस्थित
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
11वीं–12वीं के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) ने रविवार रात डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नतीजे जारी कर दिए। जारी सूची में बांग्ला और इंग्लिश विषयों के कुल 106 उम्मीदवारों के नाम कट गए हैं। 18 नवंबर से शुरू हुई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान SSC को लगभग 350 उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों में गड़बड़ियाँ मिली थीं। इन्हीं खामियों की विस्तृत जांच के बाद आयोग ने यह सूची सार्वजनिक की है।

SSC द्वारा जारी आधिकारिक विवरण के अनुसार, बांग्ला विषय से 33 और इंग्लिश विषय से 73 उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फेल हुए हैं। अधिकांश मामलों में पाया गया कि उम्मीदवारों द्वारा अपलोड किए गए टीचिंग एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट में विसंगतियाँ थीं। कई अभ्यर्थी वेरिफिकेशन के दौरान अपने अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत भी नहीं कर सके। प्रारंभिक चरण में दी गई जानकारी के आधार पर इन उम्मीदवारों को अनुभव के लिए 10 अंक प्रदान किए गए थे, लेकिन दस्तावेज़ जांच में खामियाँ सामने आने के बाद ये अतिरिक्त अंक रद्द कर दिए गए। अंक कम होने के कारण ये उम्मीदवार कट-ऑफ मार्क्स तक नहीं पहुंच पाए।

इसके अलावा SSC ने बताया कि कई उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र में त्रुटियाँ थीं और कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों में उनकी उम्र संबंधी जानकारी भी मेल नहीं खा रही थी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेज़ संबंधी त्रुटियां पाए जाने के कारण इन उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा

इसी बीच SSC सूत्रों ने पुष्टि की कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अब तक लगभग 200 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे हैं। आयोग का कहना है कि अनुपस्थित उम्मीदवारों ने अपने लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है और बार-बार समय देना संभव नहीं है।इस प्रकार, SSC की ओर से जारी यह सूची भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण—इंटरव्यू—से पहले स्थिति को पूरी तरह स्पष्ट करती है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि भविष्य में दस्तावेज़ अपलोड करते समय पूरी सावधानी बरतें, ताकि ऐसी त्रुटियों के कारण उनकी उम्मीदवारी प्रभावित न हो।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in