SSC ने दागी टीचर व नॉन टीचिंग कैंडिडेट की लिस्ट जारी की

2025 की SLST भर्ती में शामिल हुए तो तुरंत बाहर होंगे दागी कैंडिडेट नोटिफिकेशन में दागी होने की वजह भी की गई स्पष्ट
SSC ने दागी टीचर व नॉन टीचिंग कैंडिडेट की लिस्ट जारी की
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोर्ट के आदेश के बाद SSC ने 2016 के SLST रिक्रूटमेंट प्रोसेस के 'दागी' टीचर और नॉन-टीचिंग कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। हालांकि आदेश के बाद पहले ही उन नौकरी ढूंढने वालों के नाम और पहचान जारी कर दी गई थी। इस बार, SSC ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि वे किस तरह के दागी कैंडिडेट के तौर पर पहचाने गए हैं।

बुधवार को एक नोटिफिकेशन में SSC ने कहा कि अगर उन दागी नौकरी ढूंढने वालों में से कोई भी 2025 में दूसरी SLST रिक्रूटमेंट प्रोसेस में कड़ी निगरानी के बावजूद हिस्सा लेता है और उसकी पहचान हो जाती है, तो उसे उसी समय रिक्रूटमेंट प्रोसेस से हटा दिया जाएगा। इसके बाद SSC ने दागी टीचर और नॉन-टीचिंग कैंडिडेट की एक लंबी लिस्ट दी है।

इसमें नौकरी ढूंढने वाले के नाम, रोल नंबर, जिस पोस्ट पर उसने काम किया, पिता का नाम और आखिर में उसे दागी क्यों पहचाना गया, यह सब लिखा है। नॉन-टीचिंग स्टाफ के मामले में दागियों की संख्या 3,512 है। SSC की दी गई जानकारी के मुताबिक दागी टीचरों की संख्या 1,806 है। दागी टीचरों के नाम के साथ रोल नंबर, जिस सब्जेक्ट में उन्होंने टीचर के तौर पर नौकरी की परीक्षा दी, गार्जियन का नाम और उम्र दी गई है। नॉन-टीचिंग स्टाफ की तरह, दागी टीचरों के मामले में भी उनके दागी होने की वजह लिखी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in