SSC 9वीं–10वीं शिक्षक भर्ती रिजल्ट आज होगा जारी

23,212 पदों पर भर्ती, अभ्यर्थियों में उत्सुकता और चिंता दोनों
SSC 9वीं–10वीं शिक्षक भर्ती रिजल्ट आज होगा जारी
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) आज 9वीं–10वीं शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों में उत्साह के साथ-साथ कई तरह की चिंताएँ भी बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार, रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ ही दिनों में एसएससी साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की सूची भी प्रकाशित करेगा।

उम्मीदवारों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि क्या 9वीं–10वीं की घोषित रिक्तियाँ यथावत रहेंगी या फिर 11वीं–12वीं की तरह इसमें भी कोई बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से आश्वासन है कि इस बार रिक्तियों में कमी होने की संभावना बहुत कम है। विभाग के अनुसार 9वीं–10वीं कक्षा के लिए कुल 23,212 पदों की घोषणा की गई थी। इनमें से लगभग 270 शिक्षक अपनी पुरानी नौकरी पर लौट चुके हैं, जिससे रिक्त पदों की संख्या प्रभावित हो सकती थी, लेकिन विभाग का मानना है कि इस कारण कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा।

इसी बीच, विभिन्न शिक्षक समूहों की नज़रें भी आज जारी होने वाले अंक पर टिकी हैं। 11वीं–12वीं शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई उम्मीदवारों को इंटरव्यू सूची में जगह नहीं मिली थी, जिसकी वजह से इस बार अभ्यर्थियों में अतिरिक्त सतर्कता और तनाव है। आज लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों का खुलासा होने के बाद ही उम्मीदवारों को यह समझ आएगा कि वे मेरिट सूची में कहाँ खड़े हैं। इसके बाद, जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू सूची जारी होगी, तब उम्मीदवारों को स्पष्ट हो जाएगा कि वे चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण तक पहुँच पाए हैं या नहीं। कुल मिलाकर, आज का दिन हजारों उम्मीदवारों के लिए बेहद निर्णायक साबित होने वाला है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in