SSC : 9वीं–10वीं शिक्षक भर्ती की फाइनल वैकेंसी लिस्ट जारी, 3 पद घटे
प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : SSC क्लास 9वीं-10वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार वैकेंसी की रिवाइज्ड लिस्ट में 3 पोस्ट कम कर दी गई है। 14 सितंबर को क्लास 9वीं-10वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए SSC परीक्षा हुई थी। पहले SSC ने 23,212 वैकेंसी लिस्ट जारी की थी। जानकारी के अनुसार इसे घटाकर 23,209 कर दिया गया है। SSC के चेयरमैन सिद्धार्थ मजुमदार ने कहा कि क्लास 9वीं-10वीं के शिक्षकों का एक बड़ा हिस्सा अपनी पुरानी नौकरी पर लौट गया है, उन वैकेंसी को यहां जोड़ा गया है। SSC सूत्रों के मुताबिक, हिस्ट्री, लाइफ साइंसेज और जियोग्राफी इन तीन सब्जेक्ट में एक-एक पोस्ट कम की गई है। कुल वैकेंसी के साथ SSC ने यह भी बताया है कि 15 सब्जेक्ट में वैकेंसी के लिए कैंडिडेट कम हैं। इन सब्जेक्ट्स के लिए इंटरव्यू SSC के करुणामयी ऑफिस में सेंट्रली होंगे। जानकारी के मुताबिक इंटरव्यू 16 से 24 तारीख तक होंगे। पहले, जब क्लास 11वीं-12वीं के लिए वैकेंसी की रिवाइज्ड लिस्ट जारी हुई थी, तो देखा गया था कि 69 पोस्ट कम कर दी गई थीं, जिससे सीटों की संख्या घटकर 35,657 हो गई थी।। हालांकि क्लास 9वीं-10वीं में पोस्ट ज्यादा कम नहीं किये गए हैं।

