SSC : क्लास 11-12 शिक्षक भर्ती का फाइनल पैनल 21 जनवरी तक हो सकता है जारी

SSC : क्लास 11-12 शिक्षक भर्ती का फाइनल पैनल 21 जनवरी तक हो सकता है जारी
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एजुकेशन डिपार्टमेंट सूत्रों के मुताबिक SSC ने क्लास 11 और 12 के लिए टीचर भर्ती का प्रोसेस काफी आगे बढ़ा दिया है। अब बस मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार है। पता चला है कि क्लास 11 और 12 के लिए टीचर भर्ती का फाइनल पैनल 21 जनवरी तक जारी कर दिया जाएगा। कमीशन सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही 12,445 वैकेंसी के लिए पैनल जारी कर दिया जाएगा।

SSC ने क्लास 11 और 12 के लिए टीचर भर्ती का इंटरव्यू प्रोसेस पहले ही पूरा कर लिया है। इसके बाद सब्जेक्ट, मीडियम और रिजर्वेशन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट जारी होने के 7 दिनों के अंदर काउंसलिंग के जरिए नौकरी के रिकमेंडेशन लेटर दिए जाएंगे। कमीशन सूत्रों के मुताबिक, 22 जनवरी से सरस्वती पूजा समेत लगातार सरकारी छुट्टियां हैं। इसलिए SSC उससे पहले लिस्ट जारी करना चाहता है। जानकारी के अनुसार 27 जनवरी से काउंसलिंग शुरू करने की भी कोशिश जारी है। SSC की क्लास 11 और 12 के लिए टीचर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पिछले साल 7 नवंबर को पब्लिश हुए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in