

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से आयोग के चेयरमैन सिद्धार्थ मजुमदार को छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है, जब कोर्ट के आदेश के अनुसार कक्षा 11वीं-12वीं और 9वीं-10वीं के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2025 की तय समय-सीमा के भीतर पूरी नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार, एसएससी चेयरमैन सिद्धार्थ मजुमदार 11 जनवरी, 2026 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों और लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए आयोग ने उन्हें उसी दिन से अगले छह महीनों तक चेयरमैन पद पर बने रहने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के बीच चेयरमैन के पद पर बदलाव होने से प्रशासनिक स्तर पर कई तरह की जटिलताएं उत्पन्न हो सकती थीं।
कोर्ट के आदेश के तहत गुरुवार को 49 उम्मीदवारों के इंटरव्यू निर्धारित थे। वहीं कक्षा 9वीं-10वीं के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन समेत पूरा इंटरव्यू प्रोसेस अभी भी लंबित है। इसके अलावा एसएससी को शिक्षा कर्मियों (Education Workers) की भर्ती के लिए भी परीक्षा आयोजित करनी है, जो फिलहाल प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि अगर इस अहम मोड़ पर चेयरमैन सिद्धार्थ मजुमदार रिटायर हो जाते, तो चल रही भर्ती प्रक्रिया और अधिक बाधित हो सकती थी। ऐसे में सेवा विस्तार का फैसला छात्रों, उम्मीदवारों और प्रशासन—तीनों के हित में लिया गया है।
इस फैसले का नौकरी चाहने अभ्यर्थियों ने भी स्वागत किया है। उम्मीदवारों का कहना है कि इससे भर्ती प्रक्रिया में निरंतरता बनी रहेगी और लंबे समय से लंबित नियुक्तियों को पूरा करने में मदद मिलेगी। शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि सेवा विस्तार की अवधि के भीतर सभी लंबित प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।