एसएससी भवन अभियान : न्याय की मांग के नारों से गूंज उठा पूरा इलाका

मुख्य मांग, ओएमआर शीट के मिरर इमेज को किया जाए प्रकाशित 'पाप तोमार सजा आमार', शिक्षकों ने पूछा क्यों? हजारों की संख्या में शामिल हुए शिक्षक
kolkata, ssc, rally, panel, omrsheet, education, teachers, schools, mirrorimage, schools
एसएससी भवन के पास रैली के दौरान सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 'पाप तोमार सजा आमार' व न्याय की मांग के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। यह नजारा उस समय का है, जब नौकरी खोने वाले शिक्षकों व गैर शिक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को करुणामयी से एसएससी भवन तक विशाल रैली निकाली। ओएमआर शीट के मिरर इमेज को प्रकाशित करने की मुख्य मांग को लेकर यह रैली निकाली गई थी। इस रैली में हजारों की संख्या में शिक्षक व शिक्षाकर्मी शामिल हुए। इस रैली की शुरुआत करुणामयी मोड़ से हुई और एसएससी भवन तक गई, जहां पहुंचने के बाद हजारों की संख्या में लोग वहां सड़काें पर बैठ गए और विरोध जताने लगे।

खूब लगाये गये नारे

एसएससी भवन के पास सड़क पर बैठकर लोगों ने वास्तविक निर्णय की मांग को लेकर खूब नारे लगाए। रैली में शामिल लोगों ने कहा कि कुछ अयोग्य लोगों की वजह से आज हजारों योग्य शिक्षकों काे परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थिति ऐसी हो गई है कि स्कूलों में बच्चों काे पढ़ाने वाले शिक्षकों को रास्तों पर उतरकर इस तरह से रैलियां निकालनी और विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। लोगों ने पुलिस कर्मियों को गुलाब का फूल देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने नहीं लिया।

शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली मीटिंग से हैं काफी उम्मीदें

शुक्रवार को विकास भवन में राज्य शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, एसएससी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजुमदार ने अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षकों के एक वर्ग के साथ मीटिंग की। इससे पहले रैली में मौजूद शिक्षकों ने कहा कि उन्हें इस मीटिंग से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। जो भी फैसला लिया जाएगा वह लोगों की हित में होगा। याेग्य शिक्षकों को न्याय जरूर मिलेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एक वर्ग का कहना था कि मीटिंग से उन्हें ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं।

पर्याप्त पुलिस थी तैनात

रैली को ध्यान में रखते हुए करुणामयी मोड़ से लेकर एसएससी भवन तक पर्याप्त पुलिस तैनात थी। पुलिस ने रैली में मौजूद शिक्षकों को समझाने और रोकने की कोशिश की, लेकिन शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। शिक्षकों ने कहा कि वे धैर्यपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।

ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

प्रदर्शनकारी शिक्षकों के एसएससी भवन के पास सड़क पर बैठ जाने की वजह से यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की अन्य दिशा में मोड़ दिया गया। इस वजह से इलके में थोड़ी ट्रैफिक जाम की समस्या भी दिखी। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक को काफी अच्छी तरह नियंत्रित किया जा रहा था।

क्या कहा लोगों ने :-

रैैली में मौजूद रंजीत शर्मा ने कहा कि ओएमआर शीट के मिरर इमेज को क्यों नहीं प्रकाशित किया जा रहा है। हमारी मांग है कि इसे जल्द ही प्रकाशित किया जाए। हम कसबा के डीआई ऑफिस में शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। सुमित्रा सिंह ने कहा कि शित्रा मंत्री की मीटिंग पर नजर है, उम्मीद है योग्य शिक्षकाें के हित में कोई निर्णय लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in