डीयू पीजी प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड-2 का कार्यक्रम घोषित, जानें कब से होगा सीट आवंटन ?

दो अगस्त को आएगा सीट आवंटन परिणाम
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय
Published on

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए दूसरे स्पॉट राउंड का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस राउंड का सीट आवंटन दो अगस्त को किया जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश के लिए दूसरे स्पॉट राउंड का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। स्पॉट राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 2 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। स्पॉट राउंड 2 आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त है। उम्मीदवार डीयू पीजी प्रवेश 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पीजी पाठ्यक्रमों के लिए डीयू स्पॉट राउंड 2 प्रवेश 2025 में बची हुई सीटों की जानकारी भी देख सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस पीजी के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला है, वे अपने डैशबोर्ड से स्पॉट राउंड चुनकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को डीयू पीजी स्पॉट राउंड 2 प्रवेश कार्यक्रम का सख्ती से पालन करने की भी सलाह दी जाती है।

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

चुने गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, स्नातक प्रमाणपत्र, वैध पहचान पत्र और स्थानांतरण प्रमाणपत्र साथ लाना होगा।

डीयू पीजी प्रवेश स्पॉट राउंड 2 कार्यक्रम

डीयू पीजी स्पॉट राउंड 2 प्रवेश 2025 कार्यक्रम इस प्रकार है।

घटना तिथि

सीट स्वीकृति 2 से 4 अगस्त, शाम 4:59 बजे तक

कॉलेज सत्यापन 2 से 5 अगस्त

ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 6 अगस्त

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in