सोमवार से खुलेगा साउथ कलकत्ता लाॅ कॉलेज

कॉलेज ने अधिसूचना जारी कर दी जानकारी
kolkata, lawcollege, education, opening, monday, weekday, notice, incident
REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सोमवार यानी 7 जुलाई से साउथ कलकत्ता लाॅ कॉलेज खुल रहा है। इस संबंध में कॉलेज की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार कॉलेज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी कॉलेज में रहेंगे। अधिसूचना के मुताबिक काॅलेज के स्थायी गार्ड बरुन महाली पूरे कॉलेज भवन की जांच करने और मुख्य द्वार को बंद करने के बाद कॉलेज से निकलेंगे। केवल 5 वर्षीय बीए एलएलबी कोर्स के प्रथम सेमेस्टर के छात्र, जो अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं, उन्हें सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आने का निर्देश दिया गया है। छात्रों के कॉलेज में प्रवेश के लिए पहचान पत्र अनिवार्य है। यह भी अधिसूचित किया गया है कि एलएलएम छात्रों को 8 जुलाई यानी मंगलवार से अपनी कक्षा की दिनचर्या का पालन करने का निर्देश दिया गया है। बिना वैध आधिकारिक उद्देश्य के किसी भी छात्र को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कि बीते दिनों इस लॉ कॉलेज में हुई घटना के बाद कॉलेज की प्रबंधन समिति ने कॉलेज को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला किया था। हालांकि कॉलेज खुलने के बावजूद कॉलेज का यूनियन रूम व गार्ड रूम बंद रहेगा। घटनास्थल पूरी तरह से निगरानी व घेराबंदी में होगा। स्थिति को देखते हुए कॉलेज परिसर में भी पुलिस भी तैनात रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in