माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए बोर्ड ने शुरू किया कंट्रोल रूम

माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए बोर्ड ने शुरू किया कंट्रोल रूम
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा 2026 के सफल और सुचारु आयोजन के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, यह कंट्रोल रूम 27 से 31 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन सुबह 6 से रात 9 बजे तक कार्य करेगा। इसके बाद 1 से 12 फरवरी तक कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा, ताकि परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या या आपात स्थिति का तुरंत समाधान किया जा सके। बता में कि माध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक जारी रहेगी।

बोर्ड ने परीक्षा से जुड़े छात्रों, अभिभावकों और अधिकारियों की सहायता के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 033-23213813, 033-23372282 और 033-23592277 जारी किए हैं। इसके साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर बर्दवान (0342-2662377), मिदनापुर (03222-275524), कोलकाता (033-23213811) और उत्तर बंगाल (0353-2999677) के लिए अलग-अलग कंट्रोल रूम नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। किसी अत्यधिक आपात स्थिति में प्रेसिडेंट यूनिट (033-23213089), सेक्रेटरी यूनिट (033-23213816) और असिस्टेंट सेक्रेटरी यूनिट, गोपनीय शाखा (033-23213216) से संपर्क किया जा सकता है। बोर्ड ने आशा जताई है कि इस व्यवस्था से माध्यमिक परीक्षा 2026 को पारदर्शी, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जा सकेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in