

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शहर के कुछ स्कूल दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद खुल रहे हैं। हालांकि कुछ स्कूल दिपावली और छठ की छुट्टियाें के बाद खुलेंगे। जैसा की आप जानते हैं कि बीते 23 सितंबर को हुई मूसलाधार बारिश से विभिन्न इलाकों के साथ स्कूल भी प्रभावित हुए थे, जिस वजह से स्कूलों में निर्धारित समय से पहले छुट्टी दे दी गई थी। बारिश के बाद जलजमाव से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल खुलने से पहले परिसरों की सफाई और सैनिटाइज करने से लेकर क्षतिग्रस्त बिजली के उपकरणों को बदला जा रहा है। कुछ स्कूल मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है, कि स्कूल में ज्यादा कोई क्षति नहीं हुई है, मगर गंदगी को लेकर साफ साफाई पर पूरा ध्यान दिया गया है।
क्या कहा गया स्कूल मैनेजमेंट की ओर से?
इस संदंर्भ में लॉ मार्टिनिर स्कूल के सेक्रेटरी सुप्रीयो धर ने बताया कि दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद स्कूल आज मंगलवार से खुला है। स्कूल खुलने से पहले पूरे परिसर को ब्लीचिंग पाउडर और केमिकल के माध्यम से डिसइंफेक्ट किया गया है। श्री शिक्षायतन स्कूल की प्रिंसिपल संगीता तंडन ने बताया कि स्कूल 27 अक्टूबर को खुलेगा, मगर स्कूल में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया है। सेंट थॉमस स्कूल खिदिरपुर के प्रिंसिपल सुमन बिस्वास ने बताया कि स्कूल बुधवार, 8 अक्टूबर से खुल रहा है और स्कूल को सैनिटाइज करा दिया गया है। श्री श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस पूनम सिंह ने बताया कि स्कूल 10 अक्टूबर यानी शुक्रवार से खुल रहा है। हालांकि स्कूल परिसर में पानी नहीं जमा था, मगर सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल परिसर की सफाई कराई गई है।