

सन्मार्ग संवाददाता
नैहाटी : ऋषि बंकिमचंद्र कॉलेज, नैहाटी को हाल ही में नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) द्वारा किए गए मूल्यांकन में ए+ ग्रेड प्रदान किया गया है। 21 व 22 मई को नैक द्वारा नियुक्त निरीक्षकों की एक टीम ने एक ऑनलाइन निरीक्षण किया। इसके मूल्यांकन के बाद, कॉलेज को तीसरे चक्र में 3.37 के सीजीपीए स्कोर के साथ पिछले बी++ ग्रेड से ए+ ग्रेड में अपग्रेड किया गया है। यह ग्रेड अगले 5 वर्षों तक वैध रहेगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए ऑनलाइन निरीक्षण के दौरान ऋषि बंकिमचंद्र कॉलेज, नैहाटी राज्य में ए+ ग्रेड पाने वाला पहला कॉलेज है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौतम कुमार घोष ने कहा कि 75 वर्ष पूरे करने वाले इस कॉलेज के लिए यह विशेष गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि इस मूल्यांकन को प्राप्त करने में कॉलेज के सभी शिक्षकों, शिक्षाविदों, छात्रों और पूर्व छात्रों की प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नैक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कॉलेज को शिक्षा के मामले में स्वायत्त दर्जा प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए।