विकास भवन के पास शिक्षकों से मिलने पहुंचे आरजी कर पीड़िता के माता-पिता

teachers, protest, jobless
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विकास भवन के सामने प्रदर्शनकारी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। वे अब भी विरोध में सड़कों पर बैठे हुए हैं। इसी दौरान रविवार को आरजी कर पीड़िता के माता-पिता ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों से मुलाकात की। शिक्षक आंदोलन के मंच से उन्होंने एक बार फिर आरजी कर की पीड़िता के लिए न्याय की मांग उठायी। इस दिन तिलोत्तमा के पिता ने कहा कि यह सब संस्थागत भ्रष्टाचार है। मेरी बेटी भी इसका शिकार हो चुकी है। ठीक इसी तरह यहां प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भी इसी भ्रष्टाचार के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों ने एक बार मेरी बेटी के लिए न्याय की मांग करते हुए आंदोलन का नेतृत्व भी किया था। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपनी मांगों पर डटे रहना चाहिए, राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देने की काफी ज्यादा आवश्यकता है। विकास भवन के सामने स्थिति ऐसी है कि शिक्षक लोग प्लास्टिक और चटाई का उपयोग करते हुए पूरी रात वहीं बैठकर और सोकर बीता रहे हैं। तिलोत्तमा की मां ने कहा कि शिक्षकों की नौकरियां जाने का कारण भ्रष्टाचार है। हमारी मुश्किल घड़ी में शिक्षकों ने हमरा साथ दिया था, ठीक उसी प्रकार हम भी उनके साथ हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in