kolkata, education, bengal, students, registration
REP

2026 के अभ्यर्थियों के लिए आखिरी बार खोला गया पंजीकरण पोर्टल

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी की अधिसूचना
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2026 में माध्यमिक की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण के आखिरी दौर की घोषणा कर दी है। जिन स्कूलों ने अभी तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके लिए अंतिम तिथि तय कर दी गई है। इसके लिए स्कूलों को 9वीं कक्षा में ही छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जानकारी के अनुसार स्कूलों को चार दौर में पंजीकरण का मौका दिया गया, लेकिन इसके बाद भी देखा जा रहा है कि स्कूलों में कई छात्रों का पंजीकरण पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में बोर्ड उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण का एक और मौका दे रहा है।

कब खुलेगा पोर्टल?

पोर्टल शनिवार यानी 28 जून को सुबह 11 बजे से खुलेगा। वहीं 5 जुलाई को सुबह 11 बजे के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। हालांकि छात्रों को देर से पंजीकरण कराने पर विलंब शुल्क देना होगा। बोर्ड ने बताया कि राज्य के करीब 9,326 स्कूलों ने पहले ही छात्रों के नाम पंजीकृत कर लिए हैं। इसके बाद दिसंबर में एक लाख से ज्यादा छात्रों को पंजीकरण प्रमाण पत्र मिल चुके हैं। शेष चरण में जनवरी में कुछ और विद्यार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र सौंपे गए थे। इस बार पंजीकरण करने का आखिरी मौका है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in