सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की अवधि बढ़ा दी है। शिक्षा संसद ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की। यह निर्णय मुख्य रूप से ‘बांग्ला शिक्षा पोर्टल’ की समस्याओं के कारण लिया गया। शिक्षा संसद की ओर से कहा गया कि काफी समय से ‘बांग्ला शिक्षा पोर्टल’ में समस्याएं आ रही हैं। नतीजतन कई विद्यार्थी अभी तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। इसलिए इस अवधि को बढ़ा दिया गया है। पंजीकरण प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करनी थी, मगर अब उस अवधि को बढ़ाकर 12 जुलाई कर दिया गया है। हालांकि अधिसूचना के अनुसार ‘बांग्ला शिक्षा पोर्टल’ 7 जुलाई तक बंद किया गया है। इसलिए, केवल वे विद्यार्थी ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिनके नाम 1 से 5 जुलाई तक पोर्टल द्वारा संसद को दिए गए हैं। इसके बाद पोर्टल 6 से 12 जुलाई तक सभी विद्यार्थियों के लिए खोला जाएगा। उस अवधि के दौरान, बांग्ला शिक्षा पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। ऐसे छात्र जो अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, उन्हें पंजीकरण करने का अवसर दिया जा रहा है।