

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उच्च माध्यमिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की कक्षाएं जून में शुरू हो गई थीं। पश्चिम बंगाल राज्य तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास संसद के अंतर्गत ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो गई है। विद्यार्थियों को 8 अगस्त तक पंजीकरण कराना होगा।
उच्च माध्यमिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विषय संसद के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाए जाते हैं। इसके लिए उन सभी संस्थानों द्वारा पंजीकरण की पुष्टि करानी होगी।
इसके बाद ही विद्यार्थियों को सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। पंजीकरण के लिए 100 रुपये और प्रसंस्करण शुल्क के रूप में 10 रुपये जमा करने होंगे। कन्याश्री योजना में शामिल विद्यार्थियों के लिए 60 रुपये शुल्क रखा गया है। पंजीकरण के साथ ही शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।