

सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन विभाग के प्रथम वर्ष की स्नातक की छात्रा ने रैगिंग का आरोप लगाया है। कथित तौर पर उसके विभाग के दो रिसर्च स्कॉलर छात्रों ने उन्हें परेशान किया। ऐसे में छात्रा ने विश्वविद्यालय प्राधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में कोई आंदोलन चल रहा था, जिसमें वह भी शामिल थी। इसीलिए उसे इस तरह परेशान किया गया। कथित तौर पर परिसर में उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और धमकियां भी दी गयीं। छात्रा विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहती है। छात्रा ने विश्वविद्यालय के एंटी-रैगिंग सेल, रजिस्ट्रार, छात्र डीन और एसोसिएट वाइस चांसलर के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी है। हालांकि विश्वविद्यालय अधिकारियों ने इस घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस थाने में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।