प्राइमरी टीचर भर्ती : हाईटेक सुविधाओं के साथ हो रहा वेरिफिकेशन और इंटरव्यू

प्राइमरी टीचर भर्ती : हाईटेक सुविधाओं के साथ हो रहा वेरिफिकेशन और इंटरव्यू
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेज़, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड ने हाईटेक सुविधाओं से लैस वेरिफिकेशन और इंटरव्यू सिस्टम शुरू किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया के फरवरी तक पूरा होने की संभावना है। इसके लिए बोर्ड की ओर से एक स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कमरा तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है।

बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष कमरा पूरी तरह साउंडप्रूफ है और इसमें कई अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के ज़रिए वेरिफिकेशन, इंटरव्यू और क्लास डेमोंस्ट्रेशन की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इससे भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद की गुंजाइश कम होगी। प्रत्येक उम्मीदवार को वेरिफिकेशन, इंटरव्यू और डेमोंस्ट्रेशन से संबंधित एक यूनिक नंबर ऑनलाइन प्रदान किया जाएगा, जिससे पूरी प्रक्रिया को ट्रैक किया जा सकेगा। अधिकारियों का दावा है कि इस हाईटेक कमरे में एक साथ 1500 से 2500 उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन या इंटरव्यू किया जा सकेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया को भी तेज़ी से पूरा किया जा सकेगा।

क्या कहा प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड के प्रेसिडेंट ने?

प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति लाने के लिए इस तरह की आधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा भर्ती प्रक्रिया फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए वेरिफिकेशन और इंटरव्यू प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार, पिछले साल के अंत में दो दिनों तक इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। इस दौरान 235 उम्मीदवारों में से 50 को गलत जानकारी देने के कारण अयोग्य घोषित किया गया। वहीं, बांग्ला और अन्य विषयों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया जनवरी के तीसरे सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से शुरू होने की संभावना है। बोर्ड का दावा है कि इस हाईटेक व्यवस्था से भर्ती प्रक्रिया न केवल तेज़ होगी, बल्कि पूरी तरह पारदर्शी और भरोसेमंद भी बनेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in