प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड : दूसरे राउंड के इंटरव्यू का नोटिफिकेशन जारी

प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड : दूसरे राउंड के इंटरव्यू का नोटिफिकेशन जारी
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन के जरिए दूसरे राउंड के इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान किया है। नौकरी ढूंढने वालों का इंटरव्यू जनवरी के आखिरी हफ्ते में होगा। सोमवार को प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड ने बताया कि 13,421 वैकेंसी के लिए इंटरव्यू 27, 28, 29 और 30 जनवरी को होंगे। बांग्ला मीडियम स्कूलों के लिए यह इंटरव्यू प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड के हेड ऑफिस आचार्य प्रफुल्ल भवन में होगा।

कोलकाता के नौकरी ढूंढने वालों के इंटरव्यू 27 और 28 जनवरी को होंगे। जलपाईगुड़ी जिले के नौकरी ढूंढने वालों के इंटरव्यू 29 और 30 जनवरी को होंगे। बोर्ड ने बताया कि अगर किसी कैंडिडेट की जानकारी वेरिफाई करने के बाद पता चलता है कि जानकारी या डॉक्यूमेंट्स में कोई गड़बड़ी है, तो बोर्ड उस कैंडिडेट का इंटरव्यू कैंसिल कर सकता है। कैंडिडेट अपने कॉल लेटर प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरव्यू के दिन कैंडिडेट को कॉल लेटर के साथ TET सर्टिफ़िकेट समेत सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे। नोटिफिकेशन में लाए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स के बारे में डिटेल्स दी गई है। प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड का दावा है कि वे आने वाले असेंबली इलेक्शन से पहले इस प्रोसेस को पूरा करना चाहते हैं। प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड ने पिछले दिसंबर में इंग्लिश मीडियम का इंटरव्यू प्रोसेस पूरा कर लिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in