सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : परिणाम प्रकाशन तिथि घोषित होने के बाद भी उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने निर्धारित समय के अंदर पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीएस) और पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (पीपीआर) के परिणाम प्रकाशित नहीं किए। सूत्रों का कहना है कि अभी तक करीब 80 से 100 लोगों के खातों का पुनर्मूल्यांकन लंबित है।
तो फिर परिणाम कब घोषित होंगे?
जानकारी के अनुसार शिक्षा संसद के परिणाम आज यानी 15 मई को दोपहर 2 बजे तक घोषित किया जा सकता है। हालांकि यदि कोई रिकॉर्ड अभी भी मूल्यांकन के लिए लंबित है, तो शिक्षा संसद को अधिक समय लग सकता है। शिक्षा संसद ने पहले घोषणा की थी कि तत्कालीन पीपीएस और पीपीआर के परिणाम मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। हालांकि उस तिथि को स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि इस वर्ष 5,459 लोगों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रस्तुत किए हैं। पिछले वर्ष यह संख्या 4,988 थी।